बारिश से फसल को हुआ है नुकसान! तो सरकार देगी मुआवजा , इस पोर्टल पर करें आवेदन

प्राकृतिक आपदा की वजह से किसान लगातार परेशान है। कभी सूखा तो कभी बाढ़ या फिर बारिश ने किसान के फसलों को बर्बाद करके रख दिया है। अगर देखा जाये तो इसकी वजह से किसान की फसल को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों हुए लगातार बारिश की वजह से भी किसान भाइयों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। कृषि एक्सपर्ट की मानें तो इस बार खरीफ की फसल को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इस नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से दे रही है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानो की मदद के लिए एक क्षतिपूर्ति पोर्टल (fasal.haryana.gov.in) खोला है। हरियाणा की सरकार पोर्टल के जरिये किसानों से आवेदन करने के लिए मुहीम चला रही है। अगर बात करें बारिश की वजह से बर्बाद हुई फसलों की तो कपास, धान, सब्जियों की फसल समेत कई अन्य फसलें ख़राब हो गयी है। आपको बता दें कि किसान भाइयों को इसके मुआवजे के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपने बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ आवेदन करना होगा। आप अपने फसल के ख़राब होने के 72 घंटे के भीतर ही इसका आवेदन भर सकते है। कभी – कभी जानकारी के आभाव के कारण भी किसान आवेदन नहीं कर पातें थे इसके लिए हरियाणा सरकार अपने फसलों के नुकसान की ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने की सुविधा दे रही है। आपको बता दें कि जैसे ही आप मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करेंगे इसके बाद पटवारी द्वारा आपके आवेदन और फसल की स्थिति की जांच की जाएगी। पटवारी की रिपोर्ट के बाद सरकार किसान भाइयों के खातें में मुआवजे की राशि ट्रांसफर कर देगी। अगर देखा जाए तो इस 5 दिन की बारिश की वजह से किसान काफी टेंशन में है। इस बारिश के पानी को निकलने में कम से कम 7 दिन का समय लगेगा तब तक किसान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी।

और पढ़े-: धान की फसल में लग रहा है झुलसा या बलास्ट रोग तो जानिए कैसे कर सकते है इसका उचित प्रबंधन

72 घंटे में अपलोड करें ख़राब फसल की फोटो

बारिश की वजह से ख़राब हुई फसल के लिए किसान को सबसे पहले अपने फसल की फोटो और पहचानपत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन करने वाले दुकान पर जाना होगा जहाँ से वह Fasal.haryana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जब तक आप इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करेंगे किसान भाइयों को किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर दें , जिससे आप भी सरकार के इस योजना का लाभ उठा सकें।

भारी बारिश से गिरी गई थी फसलें, कठिन होगी कटाई

कई राज्यों में धान की फसल सभी तरीके से पककर तैयार है लेकिन बीतें दिनों हुई बारिश ने पूरी फसल को ख़राब करके रख दिया है। कृषि एक्सपर्ट के मुताबिक हवा के साथ बारिश से धान की फसल चपटी हो गई हैं, जिससे फसलों की कटाई करना मुश्किल हो जा सकता है। बताया यह भी जा रहा है कि धान की फसल में इस बार काफी गिरावट भी देखनें को मिल सकता है। फिलहाल सरकार लगातार किसान भाइयों को मुआवजा देने के काम कर रही है। वहीँ अगर भारी बारिश की वजह से खेत में खरपतवार फ़ैल रहें तो आप GEEKEN CHEMICALS का प्रोडक्ट प्रयोग कर सकते है।

और पढ़े-: किसानों के लिए अलर्ट! गेहूं की फसल में लग सकता है भूरा रतुआ रोग, आखिर इसका क्या है समाधान?

आप यह जानकारी GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से पढ़ रहें है। GEEKEN CHEMICALS भारत के किसानों को बेहतर तरीके से फसल सुरक्षा के लिए Best Quality Agrochemicals Products कीटनाशक का उत्पाद करती है। आप GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से अपने फसलों में लगने वाले कीटों खरपतवारों के लिए रासायनिक कैमिकल्स खरीद सकते है। भारत के किसान कई वर्षों से हमपर अपना भरोसा जता रहें है। किसी भी तरह की अन्य सहायता के लिए आप हमारे दिल्ली स्थित ऑफिस भी आ सकते है। GEEKEN CHEMICALS भारत की सबसे भरोसेमंद कीटनाशक बनाने वाली कंपनी में से एक है।

Comments

Popular posts from this blog

पॉलीहाउस में खेती कैसे की जाती है ? यहां जानिए पॉलीहाउस में खेती करने के फायदें

इस विधि से करें मटर की खेती , होगा ज्यादा फायदा , यहाँ पर जानिए बुवाई का सही समय

चौलाई की खेती कब करें , जानिए सही समय और खेती करने का तरीका