जानिए बगीचे में नवंबर के महीने में कौन सा पौधा लगाना चाहिए ?

दोस्तों ठण्ड का मौसम शुरू हो चूका है , लगातार मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। किसान नई फसलों की बुवाई शुरू कर चुकें है और पुरानी फसलों को भी धीरे - धीरे खेत से हटाया जा रहा है। दोस्तों नवम्बर और दिसंबर का महीना बहुत ही कुल होता है , इस मौसम में लोग अलग - अलग तरह की सब्जी , फल , फूल , इत्यादि चीजों के बीज और पौधों को लगाते है। कृषि एक्सपर्ट की मानें तो यह महीना गार्डन में फूल लगानें के लिए भी अच्छा माना जाता है। आज हम आपको बताएँगे की नवंबर के महीने में हम कौन - कौन से फूल का पेड़ लगाकर अपने गार्डन को सजा सकते है।

आप यह ब्लॉग GEEKEN CHEMICALS के द्वारा पढ़ रहें है। हम आप तक कृषि जगत से जुडी जानकारी को पहुचानें का काम करते है। आप हमारे ब्लॉग को निरंतर पढ़कर खेती करने के नए - नए तरीके जान सकते है। इसके अलावा GEEKEN CHEMICALS कई सालों से कीटनाशक बनाता आरहा है। आप हमारे कैमिकल का प्रयोग करके अपने फसल में लगने वाले कीटों ,रोगों , खरपतवार इत्यादि को आसानी से खत्म कर सकते है। जीकेन केमिकल्स TOP Fertilizer Company in India में से एक है। आप हमारे कैमिकल को अपने नजदीकी बाजार में जाकर आसानी से खरीद सकते है।

और पढ़े –: जानिए कैसे की जाती है काली हल्दी की खेती और क्या है इसकी खेती करने से फायदें

दोस्तों ठण्ड का मौसम शुरू होते ही मौसम में बदलाव होना भी लाजमी है। इस मौसम में कई सारी चीजें बदल जाती है। आपके घर और गार्डन में लगे पौधे पूरानी पत्तियों को त्यागकर नई पत्तियां धारण करते है। जानकारों की मानें तो यह महीना पौधे के लिए बहुत ही मुश्किल भरा होता है, कई ऐसे भी पौधे होते है जिनकी जड़ें भी ख़राब हो जाती है। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि इस ठण्ड के मौसम में कुछ ऐसे फूल है जो नई चमक के साथ खिलते है। जिन्हें आप अपने गार्डन में लगाकर एक खूबसूरत लुक पा सकते है। तो चलिए दोस्तों आपको बताते है की नवम्बर में कौन से पौधे अपने गार्डन में लगा सकते है।

1 . बलसम (Sweet pea flower)

दोस्तों इसे हम अपनी भाषा में गुलमेहंदी भी कहते है और इसे होम गार्डन में अच्छे से लगाया जा सकता है। इस फूल की खुशबू बहुत ही हल्की होती है। रात के समय में इस फूल की खुशबू काफी दूर तक फ़ैल जाती है। गुलमेंहदी का फूल भी कई रंगों में आता है।

गार्डन में कैसे लगाते है

गुलमेंहदी को बीज के रूप में हम गार्डन में लगा सकते है। इसका पौधा लगाने से पहले वहां की मिट्टी और पानी के बारें में अच्छे से जाँच कर लें। यह बेलनुमा पौधा काफी तेजी से बढ़ता है अगर आप इसे नवम्बर में लगाते है तो जनवरी के महीने में इसके फूल दिखने लगते है। इसके बीज को ऐसी जगह पर लगाए जहां धूप अच्छी आती हो।

2 . देसी गुलाब (Rose)

ठण्ड का मौसम गुलाब के पौधे के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। आप इसके पौधे को नवम्बर महीने में बहुत ही आसानी से लगा सकते है। इसके पौधे को अगर आप लगाना चाहते है तो अलग - अलग तरीके से लगा सकते है। लेकिन अगर हम गुलाब की खेती करने वाले लोगों की मानें तो इस मौसम में सबसे अच्छा गुलाबी और सफेद देसी गुलाब माना जाता है। आप चाहें तो इस मौसम में गुलाब का पौधा लगाकर अच्छा पैसा भी कमा सकते है। अगर गार्डन में गुलाब के पेड़ पर किसी भी तरह का रोग , कीट दिखाई पड़े तो आप BEST Agrochemical company in India जीकेन केमिकल्स के द्वारा निर्मित कैमिकल का प्रयोग कर सकते है।

गार्डन में कैसे लगाते है

दोस्तों गार्डन में हम गुलाब को कई तरीके से लगा सकते है। कुछ लोग कटिंग से गुलाब का पौधा लगाते है तो कुछ लोग नर्सरी से खरीदकर गुलाब को गार्डन में लगाना पसंद करते है। इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन मिट्टी का हमेशा मोइस्ट होना जरुरी है। लेकिन यह भी ध्यान रहें की गुलाब को कई ऐसे कीट है जो नुकसान पहुचातें है , इसके लिए आप Top Agro Chemical Companies in India जीकेन केमीकल्स के द्वारा निर्मित कीटनाशक का प्रयोग कर सकते है। GEEKEN केमिकल्स के द्वारा बनें कीटनाशक नजदीकी बाजार में आपको आसानी से मिल जायेंगे।

3 . पेटुनिया ( Petunia)

बगीचे में लगानें के लिए यह सबसे खूबसूरत पौधे में से एक है। यह आपको सभी नर्सरी में देखने को मिल जायेगा। इसका पौधा भी अभूत आसानी से गार्डन में उग जाता है क्योंकि इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। इस फूल की खूबसूरती काफी मनमोहक है , इसके पौधे को हमेशा धूप में ही रखना चाहिए। पेटुनिया का पौधा एक बार लगानें पर कई दिनों तक फूल देता है। सर्दियों में अगर आप इसे अपने बगीचे में लगते है तो इसकी खुशबू भी काफी दूर तक फ़ैल जाती है।

गार्डन में कैसे लगाते है

पेटुनिया को आप बीज के रूप में बगीचे में लगा सकते है। इसके पौधे को विकास के लिए अच्छी मिट्टी की जरूरत पड़ती है। अगर आपने मिट्टी का सही तरीके से चुनाव नहीं किया है तो, इसके बीज और मिट्टी सड़ जाते है। अगर आप ठण्ड के मौसम में इसके बीज को बो देते है तो, बसंत के मौसम में इसमें फूल आने लगता है। इसे हमेशा अच्छी धूप वाली जगह पर रखना चाहिए , जिससे इसका पौधा और भी खूबसूरत दिख सके।

4 . पैंसी (Pansy)

दोस्तों कई लोग छोटे से जगह पर अच्छा फूल लगाना पसंद करते है। वह भी ऐसे फूल जो कम जगह में ही बहुत खूबसूरत दिखें। ऐसे लोगों के लिए पैंसी एक अच्छा विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। इसके फूल देखने में एकदम से तितलियों जैसे होते है। जो बेहद ही खूबसूरत दिखते है।

गार्डन में कैसे लगाते है

अगर आप अपने बगीचे में पैंसी का पौधा लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले इसके बीज को खरीदकर फॉर्म में लगाना होता है। कुछ लोग इसके पौधे को सीधे नर्सरी से भी खरीद कर लगाते है। इसके पौधे के लिए मिट्टी का चुनाव करना बहुत जरुरी है , अगर आप ख़राब मिट्टी में इसके पौधे को लगा देंगे तो पौधा पूरी तरह से सूख जायेगा। कभी - कभी इसके पौधे में कीट और रोग का भी प्रकोप दिखाई पड़ता है , ऐसे में आप Top fertilizer Company in India के GEEKEN CHEMICALS द्वारा निर्मित कैमिकल का प्रयोग कर सकते है। जिसे आज के समय में आप घर बैठे भी मंगा सकते है।

और पढ़े –: गोभी की रोपाई कैसे करें ,यहां जानिए रोपाई करने का सबसे आसान तरीका

निष्कर्ष

दोस्तों पौधों को अपने बगीचे में लगानें से कई तरह के फायदें है , इसलिए आज के इस ब्लॉग में हमें उन पौधों का जिक्र किया है जिसे नवंबर के महीने में लगाया जा सकता है। आप इन पौधों को लगाकर एक नई तरह की ताजगी का अनुभव करेंगे। दोस्तों , GEEKEN CHEMICALS निरंतर कई वर्षों से बेहतर तरीके से पौधों , फसलों , के ग्रोथ के लिए अलग - अलग तरह के कैमिकल बनाकर आप सभी के बीच ला रहा है। आप घर बैठे इस कैमिकल को आसानी से खरीद सकते है इसके लिए बस आपको हमारे नंबर (+91- 9999570297) पर कॉल करना होगा।

Comments

Popular posts from this blog

मिर्च की फसल में लगने वाले प्रमुख रोग और उनके रोकथाम का आसान तरीका

जैविक खेती क्या है ? , क्या हैं इसके लाभ, कैसे शुरू करें, जानिए इससे जुडी हुई जानकारी

यहाँ जानिए शलजम की खेती करने की विधि