सब्जियों को कीड़ों से कैसे बचाएं, GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से जानिए सबसे आसान तरीका

दोस्तों आज के समय में बगीचे में सब्जी को लगाना किसे पसंद नहीं है। अगर आप अपने बगीचे में सब्जी की खेती करते है तो इसके कई फायदें है। लेकिन दोस्तों बगीचें में सब्जी को लगानें के बाद कई बार इसमें कीड़ें लग जातें है , जिससे सब्जियों को बहुत ही नुकसान पहुँचता है और वह ख़राब हो जाती है। ऐसे में हमें इस सब्जी का देखभाल करना बहुत जरुरी है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बतानें जा रहें है कि कौन सी वह सब्जियां है , जिन्हे हम अपने बगीचे में ऊगा सकते है और इसमें लगनें वाले कीड़ों को खत्म करने का उपाय क्या है।

आप यह ब्लॉग GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आपके लिए कृषि जगत से जुडी जानकारी और फसलों में लगने वालें कीड़ों , रोगों को खत्म करने के लिए रासायनिक कीटनाशक को बनाते है और फसलों का बेहतर उत्पादन प्रदान करते है। आज के समय में GEEKEN CHEMICALS Top Agricultural Chemical Companies in india में शामिल हो गयी है। जिसके माध्यम से आप अलग - अलग तरह के कीटनाशक का प्रयोग करके , फसलों में लगने वाले कीड़ों , रोगों , खरपतवार , आदि को आसानी से खत्म कर सकते है।

दोस्तों जब भी हम कोई सब्जी अपनें बगीचें में उगाते है तो अक्सर कुछ समय के बाद इसमें कीड़ें दिखनें लगते है और ऐसे में यह पौधे फल देने से पहले ही सुख जातें है या फिर जो पौधे फल देते है उनके अंदर भी कीड़ें लगें होते है। ऐसे में हमारे लिए परेशानी हो जाती है क्योंकि हम एक बहुत मेहनत करके इन पौधों को उगतें है और उनका उपयोग भी नहीं कर पाते ऐसे में GEEKEN CHEMICALS आज जानकारी लेकर आया है उन पौधों की जिसे हम अपने बगीचे में आसानी से ऊगा सकते है और इनके रोगों , कीटों को खत्म करने के लिए कौन सा रासायनिक कीटनाशक प्रयोग कर सकते है।

पौधों को हमेशा पत्तेदार सब्जियों के साथ लगाएं

दोस्तों अगर आप डिल, कॉसमॉस जैसे पौधे को अपने बगीचे में लगातें है तो, इसमें कीड़ों का आक्रमण अक्सर होता रहता है ऐसे में अगर आप इन पौधों को हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ लगतें है तो इसमें रोग लगनें की संभावना कम होती है। ऐसे में आपको अपने पौधों को नियमित रूप से ध्यान देना है और उनका सही तरीके से जाँच करना जरुरी है। कई बार तो ऐसे भी होता है कि इन कीड़ों की संख्या कम होती है लेकिन बाद में यह बढ़ जातें है।

इसके लिए आपको पहले से जाँच करना होगा जिससे यह कीड़ें पूरे पौधे को नुकसान न पहुँचा सकें। अगर यह कीड़ें खत्म नहीं हो रहें है तो आप Top Agricultural Chemical Companies in india जीकेन कैमिकल के द्वारा निर्मित कीटनाशक का प्रयोग कर सकते है। हमारे कीटनाशक बहुत जल्द पौधों के अंदर तक जाकर इन कीड़ों को खत्म करते है।

दो सब्जी के बीच रखें दूरी

दोस्तों जब भी हम सब्जी को लागतें है तो बहुत सी ऐसी चीजें है , जिसका ध्यान रखना हम भूल जातें है , ऐसे में यह आगे चलकर हमारे लिए मुसीबत बन जाता है। इसलिए सब्जी को लागतें समय हमें पहले उसके बारें में जानकारी रखना बहुत जरुरी है। अगर आप सब्जी की खेती करने के बारें में जानना चाहते है तो , हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़तें रहें।

दोस्तों कई बार हम जब भी सब्जियों को लगाते है तो उसके बीच में दूरी रखना भूल जातें है और आस - पास ही सब्जी को लगा देते है लेकिन अब से आपको ऐसे नहीं करना है , जब भी आप सब्जी को लगाएं तो उसके बीच में दूरी जरूर रखें। अगर आप इनके बीच में दूरी नहीं रखेंगे तो कीड़ें एक फसल से दूसरे में पहुँच जातें है और पूरे पौधे को खत्म कर देते है। दोस्तों यह भी ध्यान रखना है की अगर आप गमलें में इन पौधे को लगा रहें है तो उचित दूरी का बनाकर ही लगाएं।

दोस्तों अगर इसके बावजूद भी यह कीड़ें खत्म नहीं हो रहें है तो Top Fertilizer Company in India के द्वारा निर्मित कीटनाशक का प्रयोग कर सकते है। लेकिन दोस्तों इसके लिए भी आपको कहीं दूर जानें की जरुरत नहीं है क्योंकि GEEKEN CHEMICALS सबसे अच्छे तरीके का कीटनशक बनता है और फसल और पौधे से बेहतर पैदावार प्रदान करता है।

घर पर बनाएं स्प्रे का करें प्रयोग

दोस्तों कई बार पौधों और फसल को लगानें के बाद ही कीड़ें या फिर कीट पूरे गार्डन को नुकसान पहचानें लगते है, ऐसे में हमें समझ में नहीं आता है की क्या करें और क्या न करें। लेकिन अब इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है , क्योंकि GEEKEN CHEMICALS अपने साथ है। आप हमारे ब्लॉग के माध्यम से अपने इन पौधों के बारें में अच्छे से जानकारी हांसिल कर सकते है। दोस्तों इसके लिए आप अपने घर पर बनें हुए स्प्रे का प्रयोग भी कर सकते है। ऐसे में यह कीट आसानी से खत्म हो जातें है और फसल या पौधा अच्छी पैदावार भी देता है। इसके अलावा दोस्तों आपको समय - समय पर इन पौधों की देखभाल करने की भी जरूरत है। अगर पौधे को पानी की जरूरत है तो पानी दें , या फिर किसी कीटनाशक की जरूरत है तो कीटनाशक डालें।

पौधों के नुकसान पहुचनें के लक्षण

दोस्तों कई बार हम जान भी नहीं पाते है और कीट हमारे फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर देते है ऐसे में आपको सबसे पहले यह देखना है की कहीं लगाई हुई सब्जी के पत्ते कटे और फटे तो नहीं है , या फिर कहीं हमारी सब्जी या पौधा मुरझा तो नहीं रहा है , इसलिए आपको समय - समय पर सब्जी की खेती करने वाले किसान भाइयों से भी संपर्क करते रहना चाहिए। दोस्तों जब आपको लगे की कीटनाशक का प्रयोग करना चाहिए तो , आप फसल या पौधे के हिसाब से ही कीटनाशक का प्रयोग करें नहीं तो पौधा सूखनें लगेगा।

और पढ़े –: जानिए कैसे की जाती है भारत में गेंदा के फूल की खेती और खरपतवार को खत्म करने का उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आप इन सभी बताए हुए टिप्स को फॉलो करके अपने गार्डन में हरी पत्तेदार सब्जियों को कीड़ों से बचा सकते हैं। अगर आप हरी - भरी सब्जी खाएँगे तभी स्वस्थ्य रहेंगे। दोस्तों अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होतो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह से कृषि से जुडी जानकारी के लिए जुड़े रहें GEEKEN CHEMICALS के साथ। GEEKEN CHEMICALS बेहतरीन तरीके का कीटनाशक बनाता है , जिसके माध्यम से आप अपने फसल में हानिकारक कीट लगने से बचा सकते है अगर आप हमारे कीटनाशक को खरीदना चाहते है तो हमें कॉल (+91 - 9999570297) भी कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

पॉलीहाउस में खेती कैसे की जाती है ? यहां जानिए पॉलीहाउस में खेती करने के फायदें

इस विधि से करें मटर की खेती , होगा ज्यादा फायदा , यहाँ पर जानिए बुवाई का सही समय

चौलाई की खेती कब करें , जानिए सही समय और खेती करने का तरीका