घर पर पौधे की देखभाल करने के आसान उपाय , खिलते रहेंगे हमेशा पौधे

आज कल लोग अपने घरों और गार्डन में पौधे लगानें के बहुत शौक़ीन है। लोग अपने बगीचे में तरह - तरह का पेड़ पौधा लगाते है। परन्तु कभी - कभी सही तरीके से जानकारी न हो पानें के कारण लोग जो खाद और पानी देते हैं वह ठीक से नहीं दे पाते है। इसलिए अक्सर ऐसा देखा गया है कि पौधे कुछ समय के बाद सूखनें लगते है। तो चलिए दोस्तों , आज हम बताते है कि पौधों को सूखने से कैसे बचाए। आप यह ब्लॉग GEEKEN CHEMICALS के द्वारा पढ़ रहें है। GEEKEN CHEMICALS अलग - अलग तरीके का कीटनाशक बनाकर किसान भाइयों की फसल और पेड़ पौधो को बचाता है। आप हमारे द्वारा बना हुआ कीटनाशक आसानी से अपने नजदीकी मार्केट में भी खरीद सकते है। जिससे आपकी भी फसल और पेड़ पौधो को सुरक्षा मिल सकें और फसल की पैदावार अच्छी हो सकें। भारत के किसान लगातार कई वर्षों से हमारे ऊपर अपना विश्वास जता रहें है।

और पढ़े-: कपास की फसल को कीटों से बचानें के लिए करें यह उपाय , जिससे होगी अत्यधिक पैदावार

पौधों को पानी कब देना चाहिए?

दोस्तों सबसे ज्यादा जरुरी होता है पौधे को पानी देना। क्योंकि इसकी वजह से ही हमारे पौधे गार्डन में लहलहाते है। इसलिए हमें गार्डन में लगे पौधों को उनकी जरुरत के हिसाब से ही पानी देना चाहिए। वैसे तो गार्डन में पौधों को पानी ड्रिप के द्वारा देते हैं। लेकिन आज भी गांव में हम अक्सर देखते है कि पौधों को पानी पुराने तरीके से ही दिया जाता है। आज के समय में भी गांव में लोग ड्रिप सिचाई का प्रयोग बहुत कम करते है। हम अक्सर देखते है कि पौधों को पानी देने के लिए पाइप को खींचना पड़ता है , जिसकी वजह से कभी - कभी पाइप पौधों से टकराती है और उन्हें नुकसान पहुँचता है। कुछ समय तक तो पौधे सही रहते है बाद में यह धीरे - धीरे सूखनें लगते है। गार्डन में पौधे ज्यादतर गर्मियों में ही मरते हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि इन दिनों तापमान बढ़ जाता है और पौधों को दोनों समय सुबह और शाम पानी की जरुरत पड़ती है।

अधिक खाद देने से बचें

दोस्तों हम सभी पौधों को हरा रखने के लिए हानिकारक कीटनाशक का भी प्रयोग करते है। जिससे हमारा पौधा मरने लगता है , इसलिए हमें हमेशा पौधों के जरुरत के हिसाब से ही कीटनाशक का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ - साथ अगर हो सकें तो इसका प्रयोग न करें तो ज्यादा अच्छा होगा।

गुड़ाई करने का तरीका

जब भी हम अपने गार्डन में लगें पौधों की गुड़ाई करते है तो अक्सर यह भूल जातें है कि कहीं पौधों को तो नुकसान नहीं पहुंच रहा है। आपको बता दें कि कभी भी पौधों के जड़ो के पास गुड़ाई नहीं करनी चाहिए। जब भी आप पौधों की गुड़ाई करें तो पौधे से थोड़ी दूर गोलाई में गुड़ाई करें। इसके पास तो बिलकुल भी न जाएँ नहीं तो पौधा कट जाता है और उन्हें बहुत नुकसान पहुँचता है। जिससे कुछ समय बाद पौधे सूखने लगते है।

गमले में पौधों की देखभाल कैसे करें?

दोस्तों जिस तरह से हमारे खेतों में पौधे मरते है ठीक उसी तरह से हमारे गमले में भी पौधे सूखने लगते है। जिसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और पौधों को मरने से बचाना होगा। आइये जानते है है कि कैसे हम अपने पौधों को मरने से बचा सकते है।

गमले की साइज का रखें ध्यान

गमले में लगे पौधों को सूखने से बचानें के लिए हमें मिट्टी के साथ गमले के साइज पर भी ध्यान देना होगा। यदि पौधे बड़े हो रहे है तो हमें इसकी साइज को बढ़ा देना होगा। मगर यदि पौधे छोटे है तो हमें छोटे गमले का प्रयोग करना चाहिए। कभी - कभी ऐसा होता है कि छोटे से गमले में हम बड़ा पौधा लगा देते है तो , हमारा पौधा सूखने लगता है। इसलिए पौधों को मरने से बचानें के लिए आप गमले की साइज और उसमें पेड़ो की मात्रा का सही तरह से चुनाव करके ही लगाएं। जिससे आपका पौधा हमेशा हरा - भरा बना रहें।

पौधों को साफ और जरूरत भर पानी दें

पौधे को हमेशा साफ़ और आवश्यकता के अनुसार ही पानी देना चाहिए। अगर गर्मी पड़ रही है तो पौधों को कम पानी दें लेकिन पुरे दिन में 3-4 बार पानी देना चाहिए। गमले का आकार इस तरह से होना चाहिए जिससे उसमें कुछ देर तक पानी रुक सकें। सबसे जरुरी बात यह है कि गमले में न ज्यादा पानी देना चाहिए न कम इसलिए थोड़ा ही पानी देना फायदेमंद होता है।

गमले को सही स्थान पर रखें

हमें अपने गमले को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां न अधिक धुप लगती है और न अधिक छाया। लेकिन गर्मी के मौसम में इसकी सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है। क्योंकि गर्मी में अक्सर तेज़ हवा चलती है, जिसकी वजह से कभी - कभी पौधे उखड़ जाते है। छाये में रखा हुआ पौधा भी मुरझा जाता है। इसलिए हमें गर्मी में लगे हुए पौधों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़ें:- मिर्च की फसल में लगने वाले प्रमुख रोग और उनके रोकथाम का आसान तरीका

निष्कर्ष

आपने यहाँ पर जाना की कैसे हम अपने पौधों की सुरक्षा कर सकते है। आशा है कि आप सभी को हमारा यह ब्लॉग बहुत पसंद आया होगा। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है। GEEKEN CHEMICALS के प्रोडक्ट को भी आप अपने नजदीकी मार्केट में जाकर आसानी से खरीद सकते है। किसी भी तरह की अन्य समस्या के लिए आप हमारे सलाहकार से भी संपर्क (+91 - 9999570297) कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

मिर्च की फसल में लगने वाले प्रमुख रोग और उनके रोकथाम का आसान तरीका

जैविक खेती क्या है ? , क्या हैं इसके लाभ, कैसे शुरू करें, जानिए इससे जुडी हुई जानकारी

यहाँ जानिए शलजम की खेती करने की विधि