प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कैसे लें सकते है किसान लाभ , जानिए यहाँ पूरी प्रक्रिया

खेती को हम सबसे ज्यादा मेहनती काम के रूप में देखते है। हालंकि किसान भाइयों के मेहनत को ध्यान में रखकर अलग - अलग तरीके के मशीन का भी अविष्कार हो रहा है। ऐसे में किसान भाइयों का काम तो आसान हो रहा है लेकिन बारिश और मौसम की मार की वजह से उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से किसान अपने पैदावार से लाभ नहीं लें पातें है। वहीं भारत की सरकार ऐसे में कृषि का विस्तार करने और किसान भाइयों की स्थिति को सुधारनें के लिए कई तरह की योजना को चला रही है। इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री ने 2016 में फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी। आज के इस लेख में हम आप इस योजना के बारें में बताएँगे आखिर क्यों शुरू की गयी फसल बीमा योजना और क्या है इस योजना का उद्देश्य , कैसे मिलेगा वंचित किसान भाइयों को इस योजना का लाभ।

आप यह लेख GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से पढ़ रहें है। हम किसान भाइयों के लिए कृषि से जुडी सभी तरह की जानकारी आसानी से उपलब्ध करवाते है। आप GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से अपने फसल में लगने वाले कीटों और रोगों को भी आसानी से खत्म कर सकते है। हमारे केमिकल्स आसानी से बाजारों और सभी ऑनलइन स्टोर की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे आप घर बैठे भी माँगा सकते है। GEEKEN भारत के किसान भाइयों को सबसे अच्छे तरीके का कीटनाशक प्रदान करता है। जीकेन केमिकल्स BEST Leading Pesticide manufacturing company in India में से एक है।

और पढ़े –: प्याज की पैदावार के लिए यह विधि है सबसे ज्यादा असरदार , जिसे अपनाकर किसान हो सकते है मालामाल

ये है योजना का उद्देश्य

• दोस्तों अगर हम पीएम फसल बीमा योजना की बात करें तो किसान कम कर्ज का बोझ उठाते हुए सरकार के इस योजना का लाभ लेकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है। • सरकार इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान झेलने वाले किसानों को PMFBY के तहत राहत देने का काम करती है। • किसान फसल बीमा योजना की शुरुआत इसलिए भी हुई थी क्योंकि कुछ कुछ समय से लोग कृषि से दूर भाग रहें थे ,इस योजना के माध्यम से कृषि में रूचि बनाए रखने के प्रयास और स्थायी आमदनी उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। • कृषि कार्यों के लिए नई- नई तकनीक से उत्पादित मशीनरी को अपनाने और उसके लिए प्रोत्साहित करना भी योजना का उद्देश्य है।

फसल बीमा योजना से किसान भाइयों को कैसे पहुँचता है लाभ

1. इस योजना के तहत सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के मामले में बीमा प्रीमियम बहुत ही कम रखा है। जिससे किसान आसानी से इसका लाभ लें सकते है। 2. किसान भाइयों को इस योजना के तहत खरीफ की फसल के लिए 2 फिसदी प्रीमियम और रबी की फसल के लिए 1.5 फिसदी प्रीमियम चुकाना पड़ता है। 3. इस योजना का लाभ भारत के सभी किसान लें सकते है। इससे अगर आपकी फसल किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा की वजह से ख़राब होती है तो इसकी भरपाई भारत सरकार करती है। 4. सरकार इस योजना का मुआवजा सीधे तौर पर किसान भाइयों के खातें में भेजती है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के दफ्तर में जानें की जरूरत नहीं है। 5. सरकार के द्वारा इस योजना के तहत किसान भाइयों को 2 लाख तक का बीमा का लाभ मिलता है। 6. इस योजना के आने से पहले किसान अपनी फसल को नुकसान पहुँचता देख आत्महत्या कर लेते थे लेकिन अब किसान भाइयों को आत्महत्या करने की जरुरत नहीं है बल्कि सरकार के इस बेहतरीन योजना का लाभ लेना है। 7. फसल बीमा योजना का ब्याज दर बहुत ही कम है इससे किसान इसका ऋण भी आसनी से चूका सकते है। 8. प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का लाभ उन्ही लोगो को मिलेगा जिनकी प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। यदि कोई व्यक्ति फसलों को हानि पहुंचाता है तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा। 9. PMFBY का लाभ लेने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान 10. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को 10 दिन के अंदर ही पीएम फसल बीमा योजना का फॉर्म भरना होता है। अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 11. वहीँ इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिसकी फसल को नुकसान कटाई के 14 दिन के बीच में होता है। 12. किसानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यदि आपकी फसल को प्राकृतिक आपदा से नुकसान पहुंचा है तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।

PMFBY का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका आजमा सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। अगर आपके द्वारा दी हुई जानकारी पूरी तरह से सही है तो आप इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते है। अगर हम ऑफलाइन की बात करें तो इसके लिए आप अपने गांव के प्रधान , लेखपाल , या फिर अपने तहसील में जाकर इस योजना के लिए पजीकरण कर सकते है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

• राशन कार्ड। • बैंक खाता नंबर जो आधार से लिंक हो। • पहचान पत्र। • किसान का एक पासपोर्ट साइज फोटो। • खेत का खसरा नंबर। • किसान का निवास प्रमाण पत्र। • अगर खेत किराये पर लिया गया है तो खेत के मालिक के साथ इकरार नाम की फोटो कॉपी। और पढ़े –: सोयाबीन की खेती कैसे करें और इसमें लगने वाले रोग और उनसे बचाव के उपाय

निष्कर्ष

यह थी पीएम फसल योजना से जुडी एक छोटी सी जानकारी आशा है की किसान भाइयों को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। आप इसी तरह से अन्य योजना का लाभ लेने के लिए GEEKEN CHEMICALS के ब्लॉग को पढ़ते रहें। आप GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से अपने फसल में लगने वाले कीटों और रोगों को भी आसानी से खत्म कर सकते है। हमारे केमिकल्स आसानी से बाजारों और सभी ऑनलइन स्टोर की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे आप घर बैठे भी माँगा सकते है। जीकेन केमिकल्स BEST Pesticide manufacturing company in India में से एक है। आप हमारे कीटनाशक को खरीदनें के लिए कॉल (+91 - 9999570297) भी कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

पॉलीहाउस में खेती कैसे की जाती है ? यहां जानिए पॉलीहाउस में खेती करने के फायदें

इस विधि से करें मटर की खेती , होगा ज्यादा फायदा , यहाँ पर जानिए बुवाई का सही समय

चौलाई की खेती कब करें , जानिए सही समय और खेती करने का तरीका