औषधीय पौधे क्या है कैसे की जाती है इनकी खेती , यहाँ से जानिए औषधीय पौधे के बारे में पूरी जानकारी

किसान भाइयों हमारे रोगों को दूर करने के लिए तरह - तरह के आयुर्वैदिक पेड़ पौधों का प्रयोग किया जाता है। यह पौधे ज्यादातर जंगल में ही पाए जाते है लेकिन बहुत से ऐसे पौधे है जिन्हे हम आसानी से ऊगा सकते है। दोस्तों पेड़ - पौधे भगवान के द्वारा दिया हुआ एक तरह का गिफ्ट है , जो हमारे जीवन को चलाने में अहम भूमिका निभाता है। इन पौधों से हम न सिर्फ भोजन से जुडी जरुरत को पूरा करते है बल्कि यह पेड़ - पौधे जीव जगत के संतुलन को बनाए रखने में भी बहुत मदद करते है। दोस्तों अगर हम उपचार की दृष्टि से देखें तो पौधे की जड़ें पत्ती, फूल, तना, फल, बीज और छाल का प्रयोग किया जाता है। आज के समय में अगर आप औषधीय पौधों की खेती करते है तो इससे किसान भाइयों को काफी फायदा हो सकता है। इन पौधों में कई तरह के रासायनिक गुण भी पाए जाते है, जो हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने में मदद करते है। आज के इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे की कौन - कौन से वह पेड़ - पौधे है जिन्हे हम आसानी से अपने खेतों में ऊगा सकते है।

दोस्तों आप यह ब्लॉग GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आप तक कृषि जगत से जुडी जानकारी को आसानी से पहुचानें का काम करते है। आज के समय में लोगों के पास उनके खेती से जुडी जानकारी सही तरीके से नहीं पहुँच पाती है ऐसे में हम उन जानकारियों को आप तक पहुचानें का काम करते है। अगर आप अपने फसलों में लगने वाले रोगों , कीटों ,खरपतवार को भी खत्म करना चाहते है तो GEEKEN CHEMICALS का प्रयोग कर सकते है। आज के समय में GEEKEN Best Agrochemical Company In India में से एक है।

और पढ़े –: कैसे करें बादाम की खेती , यहां जानिए सबसे आसान तरीका

नीम

दोस्तों नीम भी एक तरह का औषधीय पौधा है , जो औषधीय उपचार के काम आता है। इसका पेड़ ज्यादातर भारत और पाकिस्तान में ही देखनें को मिलता है। इसके पेड़ को हम कई तरह के उपचार के लिए भी प्रयोग करते है। अगर हम नीम के पत्तियों की बात करें तो , यह कई तरह के रोगों को खत्म करती है। अगर आप पीलिया जैसी बीमारी से ग्रसित है तो आप इसके पत्ते का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। खेतों में नीम के पत्ते का प्रयोग हम कीटनाशक को खत्म करने के लिए भी करते है। इसके पेड़ को उगाना भी बहुत ही आसान है।

किसान भाई गड्ढा खोदकर उसमें नीम का बीज या फिर किसी पेड़ को आसानी से लगा सकते है। लेकिन समय - समय पर इसके पेड़ को पानी देते रहना चाहिए और देखभाल करते रहना चाहिए। दोस्तों आज के समय में अगर आप नीम की खेती करते है तो बहुत ही अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। नीम का पेड़ भले ही बड़ा होने में समय लेते है लेकिन यह बहुत ही लाभदायक पेड़ों में से एक है। आज के समय में बहुत सी कंपनी है जो नीम के पेड़ से कई तरह की चीजें भी बनाई जाती है। जिससे बाजार में इसकी मांग भी हमेशा रहती है।

तुलसी (Holi Basil)

दोस्तों , तुलसी हर घर में उगाये जानें वाले पौधे में से एक है। इसके पेड़ को लगाने मात्र से घर में सुख -समृद्धि आने लगती है। तुलसी का पौधा औषधीय होने के साथ - साथ धार्मिक रूप से भी इसकी मान्यता काफी ज्यादा है। तुलसी का प्रयोग कई तरह की बीमारी को खत्म करने के लिए भी किया जाता है। इसके पौधे की अगर हम बात करें तो पूरे भारत में तुलसी का पौधा आसानी से उगाया जा सकता है। आज के समय में तुलसी का पौधा कई तरह के क्रीम और दवाई बनाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। जिससे इसकी मांग भी काफी बढ़ती जा रही है।

अगर आपको खॉसी, सर्दी-जुकाम, मलेरिया, दंत रोग, लीवर की बीमारी और श्वास संबंधी बीमारी है तो आप आसानी से तुलसी का प्रयोग कर सकते है। किसान भाइयों अगर आप तुलसी की खेती करते है तो , यह आपके लिए काफी फायदेमंद खेती साबित हो सकती है। इसकी खेती करते समय बस आपको पौधे का सही तरीके से लगानें और रख - रखाव की जानकारी होनी चाहिए। अगर किसान भाई सही तरीके से इसके पौधे को लगाए तो अच्छा पैसा कमा सकते है।

बेल (Aegle Marmelos)

बेल का पौधा ज्यादातर गांव में दिखाई पड़ता है , इसका पौधा दुनिया के सभी हिस्सों में पाया जाता है। यह पौधा भी औषधीय रूप से बहुत काम आता है। बेल के पौधे की पत्ती, जड़, फल, बीजो और छाल का इस्तेमाल कई तरह की दवाई बनाने के लिए किया जाता है। दोस्तों इसके फल से टॉनिक बनाया जाता है जिसे डॉ रक्त विरोधी प्रवाह में प्रयोग करते है। बेल का प्रयोग वजन घटाने, लीवर की चोट, दस्त, कब्ज और आंतो की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है। किसान भाई बेल का पौधा आसानी से अपने बगीचे में या फिर खेतों में लगा सकते है।

दोस्तों गर्मी के दिनों में बेल की मांग भी खूब होती है क्योंकि बेल के जूस को पीना किसे पसंद नहीं है ऐसे में अगर बेल का पौधा उगाया जाये तो बहुत फायदा हो सकता है। आज के समय में बेल की मांग भी काफी बढ़ती जा रही है। किसान भाई अगर बेल के पौधे को अच्छे से लगाकर देखभाल करें तो काफी पैसा कमाया जा सकता है।

आंवला (Myrobalan)

आवलें को भारत में कहीं - कहीं पर करोदा भी कहा जाता है। आवलें में विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है , जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है। आवलें का नियमित रूप से प्रयोग करने पर हम कई बीमारी को खत्म कर सकते है। डॉ की मानें तो आवला कब्ज, पांडु, दाह, खांसी, छाती रोग, हृदय रोग, श्वास रोग, रक्त पित्त, दमा, क्षय, अरुचि और मूत्र के विकारो को ठीक करने में काफी मदद करता है। ऐसे में आवेलें की मांग बाजारों में हमेशा ही रहती है। आवलें का मुरब्बा भी सभी को पसंद है ऐसे में आप इसके फल से घर बैठे मुरब्बा बना सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

किसान भाइयों आवलें के पौधे को बड़ा होने में थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में हमें इसकी अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। आज के समय में आवेलें का प्रयोग कई कंपनियां तेल , दवाई , क्रीम आदि चीजों में प्रयोग कर रही है , इससे इसकी मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। किसान भाइयों अगर आप अच्छा पैसा कामना चाहते है तो आवेलें की खेती आपके लिए सभी विकल्प में से एक है। किसान भाई चाहें तो इसके पेड़ के नीचे सब्जी भी ऊगा सकते है , जिससे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। अगर आप आवलें की खेती कर रहें है और उसमें खरपतवार दिखाई पड़ रहें है तो Top Quality Agro Chemicals का प्रयोग करके इसे आसानी से खत्म कर सकते है।

घृत कुमारी (Aelo Vera)

दोस्तों इसे हम सभी एलोवेरा के नाम से भी जानते है। यह बहुत ही छोटा पौधा होता है , जिसे आज के समय में अधिकतर घरों में लगा हुआ देखा जा सकता है। दोस्तों एलोवेरा में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है , जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है। अगर आप नियमित रूप से एलोवेरा का प्रयोग करते है तो आपको त्वचा और सेहत दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह हमारे शरीर में होने वाले पिम्पल्स को भी दूर करता है। आज के समय में इसकी खेती भी बहुत बड़े भू - भाग में की जा रही है। कई बड़ी कंपनियां इसे खरीदकर अलग - अलग तरह की दवाई बनाती है। किसान भाइयों अगर आज के समय में इसकी खेती किया जाए तो बहुत ही फायदा हो सकता है।

और पढ़े –: सब्जियों को कीड़ों से कैसे बचाएं, GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से जानिए सबसे आसान तरीका

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें जाना की औषधीय पौधों के नाम और उनके उपयोग से कैसे पैसा कमाया जा सकता है। आशा है कि आप सभी को हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है। GEEKEN CHEMICALS लगातार आपके फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए काम कर रहा है आप हमारे कैमिकल का प्रयोग कर अपने पेड़ - पौधों की ग्रोथ भी बढ़ा सकता है। अगर आप हमारे कैमिकल को खरीदना चाहते है तो कॉल (+91 - 9999570297) कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

मिर्च की फसल में लगने वाले प्रमुख रोग और उनके रोकथाम का आसान तरीका

जैविक खेती क्या है ? , क्या हैं इसके लाभ, कैसे शुरू करें, जानिए इससे जुडी हुई जानकारी

यहाँ जानिए शलजम की खेती करने की विधि